कुरुक्षेत्र (हरियाणा), 29 मई (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि जो लोग अपने बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर बनाना चाहते हैं, उन्हें आप का समर्थन करना चाहिए और जो लोग उन्हें गुंडे, दंगाई और बलात्कारी बनाना चाहते हैं, उन्हें प्रतिद्वंद्वी दलों का साथ देना चाहिए।
हरियाणा में 19 जून को होने वाले शहरी निकाय चुनावों से पहले पार्टी की पहली राज्य स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आप के प्रतिद्वंद्वी दलों में से किसी का नाम लिए बिना यह टिप्पणी की।
केजरीवाल ने यह भी दावा किया कि उनकी सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति को सुधारा है और उनकी पार्टी हरियाणा में भी ऐसा करना चाहती है।
केजरीवाल ने हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर नीत भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, ‘‘मैं उन लोगों से कहना चाहता हूं, जो चाहते हैं कि उनके बच्चे इंजीनियर और डॉक्टर और वकील बनें, वे हमारे साथ आएं और जो चाहते हैं कि उनके बच्चे गुंडे, दंगाई और बलात्कारी हों, उनके साथ जाएं।’’
लोगों से खट्टर सरकार को हटाने का आह्वान करते हुए केजरीवाल ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों की स्थिति में सुधार का दावा किया और कहा कि पहले सिर्फ गरीबों के बच्चे दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ते थे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के स्कूलों की हालत पहले वैसी ही खराब थी, जैसी अभी हरियाणा के स्कूलों की है।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप द्वारा दिल्ली में एक सरकारी स्कूल का दौरा किए जाने का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘अब अमीर लोग भी अपने बच्चों को दिल्ली के सरकारी स्कूलों में भेज रहे हैं।’’
उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने के बाद, गरीबों के बच्चे अब डॉक्टर, इंजीनियर और वकील बन रहे हैं। उन्होंने हरियाणा के सरकारी स्कूलों को भी ‘बदलने’ का वादा किया।
केजरीवाल ने यहां अपनी पार्टी की पहली राज्य स्तरीय रैली को संबोधित करते हुए अगले महीने होने वाले निकाय चुनावों में लोगों का समर्थन मांगा। राज्य की 28 नगर समितियों और 18 नगर परिषदों के लिए 19 जून को मतदान होगा।
केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के आरोपों पर पंजाब मंत्रिमंडल से विजय सिंगला को हटाने और उनकी गिरफ्तारी का उदाहरण देते हुए दिल्ली और पंजाब में ‘भ्रष्टाचार खत्म करने’ की बात भी कही।
उन्होंने 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए लोगों से वोट मांगते हुए कहा, ‘‘हमने दिल्ली और पंजाब में भ्रष्टाचार खत्म कर दिया और हरियाणा में भी ऐसा करेंगे।’’ केजरीवाल ने खट्टर को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाकर भाजपा को चुनावी मुकाबला लड़ने की भी चुनौती दी।
केजरीवाल ने दावा किया, ‘‘हम एक ईमानदार पार्टी हैं।’’ उन्होंने कहा कि अगर उनके बेटे ने गलती की तो वह उसके खिलाफ भी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने प्रतिद्वंद्वी दलों से पूछा कि क्या उन्होंने कभी अपने संगठनों में भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई की है।
भाजपा पर हमला करते हुए केजरीवाल ने नाम लिए बिना कहा, ‘‘उनके लोगों ने उत्तर प्रदेश में किसानों के ऊपर अपने वाहन चढ़ा दिए और फिर ऐसा करने वालों को बचाने के लिए उन्होंने बड़े वकीलों को काम पर रखा।’’
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि या तो वे गुंडागर्दी करते हैं या गुंडागर्दी और दंगा करने वालों को सम्मानित करते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ दिनों पहले दिल्ली में उनके आवास पर हमला करने वाले कुछ ‘‘गुंडों’’ को सम्मानित किया गया था।
मूल रूप से हरियाणा के निवासी, केजरीवाल ने राज्य के लोगों के साथ संपर्क साधने की भी कोशिश की। केजरीवाल ने कहा ‘‘मुझे अच्छा लगता है जब लोग मुझे ‘हरियाणा का लाल’ कहते हैं। हरियाणा मेरी जन्मभूमि है।’’
हरियाणवी बोली में केजरीवाल ने दावा किया कि वह केवल लोगों के कल्याण के लिए काम करना जानते हैं और उनके पास राजनीति करने का कोई कौशल नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सीधा-साधा छोरा हूं। मन्ने काम करना आवे, मेरे से कितना काम करवा लो।’’
कुरुक्षेत्र में शनिवार को आए तूफान का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘यह शुभ संकेत है। यह पंजाब और दिल्ली से आया था और अब हरियाणा में भी एक बड़ा तूफान आने वाला है।’’ खट्टर नीत सरकार पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने पूछा कि पिछले सात साल में हरियाणा में कितनी नौकरियां दी गईं। उन्होंने दावा किया कि पिछले सात वर्षों में दिल्ली में उनकी सरकार ने 12 लाख लोगों को रोजगार दिया और अगले पांच वर्षों में 20 लाख और नौकरियां देने की योजना है।
केजरीवाल ने हरियाणा में सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती परीक्षाओं के प्रश्नपत्र कथित रूप से लीक होने के मामलों को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की।
उन्होंने केंद्र और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सेना में भर्ती फिर से शुरू करने की भी अपील की जो 2020 के बाद से नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि कुछ पत्रकारों ने उनसे पूछा कि उनकी पार्टी किस दल के साथ गठबंधन करेगी। केजरीवाल ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि गठबंधन कैसे करना है। आप को दुनिया में नंबर वन बनाने के लिए देश के 130 करोड़ लोगों के साथ गठजोड़ करूंगा।’’
भाषा आशीष अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.