scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशलद्दाख हादसा: मोहम्मद शाजिल सैन्य सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक

लद्दाख हादसा: मोहम्मद शाजिल सैन्य सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक

Text Size:

मलप्पुरम (केरल), 29 मई (भाषा) लद्दाख में एक सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले लांस हवलदार मोहम्मद शाजिल के पार्थिव शरीर को यहां मुहियादीन जुमा मस्जिद में पूरे सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ रविवार को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।

लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में शुक्रवार को श्योक नदी में वाहन गिरने से सेना के जिन सात जवानों की मौत हुई थी, उनमें शाजिल भी शामिल थे।

शाजिल का पार्थिव शरीर नयी दिल्ली से कोझीकोड के करीपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे लाया गया, जहां सांसद ई टी मोहम्मद बशीर, विधायक पी अब्दुल हमीद, जिलाधिकारी वी आर प्रेम कुमार और अन्य लोग मौजूद थे।

पार्थिव शरीर को जनता के दर्शन के लिए स्थानीय थिरुरंगडी यतीम खाना और हायर सेकंडरी स्कूल में रखा गया था। सैनिक को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

राज्य सरकार की ओर से मंत्री वी अब्दुरहमान ने श्रद्धांजलि दी।

सेना की 122टीए मद्रास बटालियन ने सैन्य सम्मान के तौर पर हवा में गोलियां चलाकर सलामी दी।

राज्य के मंत्री के. राजन और अहमद देवरकोविल ने शनिवार को शाजिल के परिवार से मुलाकात की थी। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने भी शाजिल के परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

भाषा सुरेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments