गोरखपुर (उप्र), 29 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी पांच जून को संत कबीर नगर जिले में स्थित कबीर स्थली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे के मद्देनजर तैयारियों का रविवार को जायजा लिया।
मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति के दौरे के मद्देनजर संपूर्ण कबीर चौरा परिसर में तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को समय से काम पूरा करने और सुरक्षा इंतजामों को लेकर अतिरिक्त ध्यान देने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति कोविंद द्वारा संत कबीर नगर का दौरा करना सम्मान की बात है और इस कार्यक्रम की तैयारियों में कोई कोर कसर बाकी नहीं रहनी चाहिए।
योगी ने राष्ट्रपति कोविंद के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के संबंध में अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की।
गौरतलब है कि राष्ट्रपति कोविंद आगामी पांच जून को संत कबीर दास की संत कबीर नगर स्थित निर्वाण स्थली मगहर का दौरा करेंगे। इस दौरान वह अनेक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे।
भाषा सं सलीम देवेंद्र
देवेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.