नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) अर्जुन रेहानी और दीपशिखा सिंह ने दिल्ली राज्य रैंकिंग बैडमिंटन चैंपियनशिप में रविवार को यहां पुरुष और महिला एकल वर्ग में जीत हासिल की।
शीर्ष वरीय अर्जुन ने पुरुषों के फाइनल में सिद्धांत चोपड़ा को 22-20, 21-12 से हराया, जबकि दीपशिखा ने चौथी वरीयता प्राप्त खुशी ठक्कर को 21-12 15-21 21-8 से मात दी।
अंडर-19 बालिका एकल में इसोबेल कुरियन शीर्ष वरीय इशिता नेगी को 21-15 21-15 से हराकर चैंपियन बनीं, तो वही एस गिनपॉल ने नौवीं वरीयता प्राप्त सतक्ष सिंह को 21-13 16-21 21-6 से हराकर बालक अंडर-19 का खिताब अपने नाम किया।
भाषा आनन्द मोना
मोना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.