कोलकाता, 29 मई (भाषा) लद्दाख क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में मारे गये जवानों में शामिल लांस नायक बप्पादित्य खुटिया का पार्थिव शरीर यहां पहुंचने पर भारतीय सेना के जवानों और पश्चिम बंगाल पुलिस ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
उनका पार्थिव शरीर रविवार को हवाई मार्ग से यहां लाया गया। पार्थिव शरीर को फूलों से सजे सेना के ट्रक में कोलकाता हवाई अड्डे से पश्चिम मेदिनीपुर जिले के खड़गपुर इलाके में उनके गृहनगर ले जाया गया।
परिवार के एक सदस्य ने बताया कि 15 अप्रैल 1988 को जन्मे खुटिया 2009 में सेना में शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि खुटिया के परिवार में पत्नी, 11 महीने की बेटी और माता-पिता हैं।
गृहनगर पहुंचने पर सेना और पश्चिम बंगाल पुलिस के जवानों ने खुटिया को उस वक्त अंतिम श्रद्धांजलि दी जब उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा था।
खुटिया के अंतिम दर्शन के लिए उनके आवास के पास सैकड़ों की संख्या में लोग उमड़ पड़े।
वह 27 मई को लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में श्योक नदी में बस गिरने से मारे गये सात जवानों में शामिल थे।
भाषा सुरेश अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.