scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशकेरल में ‘वेस्ट नाइल’ बुखार से एक व्यक्ति की मौत

केरल में ‘वेस्ट नाइल’ बुखार से एक व्यक्ति की मौत

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 29 मई (भाषा) केरल के त्रिशूर जिले में ‘वेस्ट नाइल’ बुखार के कारण रविवार को 47 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। पिछले तीन वर्षों में मच्छर जनित इस रोग के चलते हुई मौत का यह पहला मामला है।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने मच्छर प्रजनन स्थलों को खत्म करने के लिये लोगों को दिशानिर्देश जारी किये हैं ताकि इस रोग से बचा जा सके।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि त्रिशूर जिले में ‘वेस्ट नाइल’ बुखार का एक मामला सामने आने के बाद उसने तत्परता से कदम उठाए।

विज्ञप्ति में कहा गया है, ”स्वास्थ्य कार्यालय की एक विशेष टीम ने इलाके का दौरा किया और जिला मच्छर प्रजनन नियंत्रण बोर्ड ने परीक्षण के लिए जिले के विभिन्न हिस्सों से नमूने लिए। इलाके में मच्छरों के प्रजनन स्थलों को नष्ट करने के लिए कदम उठाए गए हैं।”

सूत्रों ने कहा कि व्यक्ति को 17 मई को बुखार और अन्य लक्षण महसूस हुए और विभिन्न अस्पतालों में इलाज कराने के बाद उसे त्रिशूर के सरकारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उसके वेस्ट नाइल बुखार से पीड़ित होने की पुष्टि हुई।”

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि वेस्ट नाइल बुखार क्यूलेक्स प्रजाति के मच्छरों से फैलता है। यह पहली बार 1937 में युगांडा में पाया गया था। केरल में पहली बार 2011 में इस बुखार का मामला सामने आया था और 2019 में मलप्पुरम के छह वर्षीय लड़के की इस बुखार के कारण मौत हो गई थी।

भाषा जोहेब अविनाश सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments