scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशयासीन मलिक को सजा सुनाए जाने से पहले पथराव और नारेबाजी करने को लेकर अब तक 19 लोग गिरफ्तार

यासीन मलिक को सजा सुनाए जाने से पहले पथराव और नारेबाजी करने को लेकर अब तक 19 लोग गिरफ्तार

Text Size:

श्रीनगर, 29 मई (भाषा) अलगाववादी नेता एवं जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के प्रमुख यासीन मलिक को 25 मई को सजा सुनाए जाने से पहले यहां मैसुमा इलाके में उसके घर के बाहर कथित तौर पर पथराव और राष्ट्र-विरोधी नारेबाजी करने को लेकर अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली की एक अदालत ने आतंकवाद का वित्त पोषण करने के मामले में 25 मई को मलिक को उम्रकैद की सजा सुनाई थी।

श्रीनगर पुलिस ने ट्वीट किया, ”25 मई को यासीन मलिक के घर के बाहर आगजनी, पथराव और नारेबाजी आदि के संबंध में (उचित पहचान के बाद) अब तक 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।”

पुलिस ने 26 मई को 10 लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने युवाओं को इस तरह की विध्वंसकारी गतिविधियों से दूर रहने की सलाह दी है।

पुलिस ने कहा, ”इस तरह की गतिविधियों को न तो अभी और न ही भविष्य में बर्दाश्त किया जाएगा।”

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments