मुंबई, 29 मई (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई ने रविवार को कहा कि राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के मामले में बर्खास्त पुलिसकर्मी अनिल वाजे को सरकारी गवाह बनाने की सीबीआई की योजना दुर्भाग्यपूर्ण है।
पार्टी की राज्य इकाई के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि वाजे एंटीलिया बम धमकी और मनसुख हिरेन हत्या मामले में मुख्य आरोपी हैं।
सावंत ने सवाल किया, ‘‘ क्या राष्ट्रीय एजेंसी का यह व्यवहार उचित है?’’ उन्होंने कहा,‘‘अनिल देशमुख के मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की भूमिका सवालों के घेरे में है। देशमुख के खिलाफ 100 करोड़ रुपये की रिश्वत लेने के आरोप को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है।’’
सावंत ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों पर राजनीतिक दबाव का दूरगामी असर कानून और निष्पक्ष न्याय पर पड़ेगा।
गौरतलब है कि देशमुख महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री हैं। मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह ने आरोप लगाया था कि देशमुख बार से रुपयों की वसूली के लिए अपने पद का दुरुपयोग कर रहे थे।
भाषा धीरज अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.