नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) भारत की स्मित तोशनीवाल को रविवार को ग्राज में आस्ट्रियाई ओपन इंटरनेशनल बैडमिंटन सीरीज के महिला एकल सेमीफाइनल में सीधे गेम में हार का सामना करना पड़ा।
छठी वरीय तोशनीवाल ओडिशा सुपर 100 और स्लोवेनिया इंटरनेशनल के फाइनल्स में पहुंची थीं। वह प्रतियोगिता में इस हफ्ते शानदार प्रदर्शन के बाद सेमीफाइनल में चीनी ताइपे की शीर्ष वरीय वेन चि सु से 28 मिनट में 13-21 11-21 से हार गयीं।
नासिक की 21 साल की खिलाड़ी हैदराबाद में चेतन आनंद बैडमिंटन अकादमी में ट्रेनिंग करती हैं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में हमवतन केयुरा मोपाटी को हराया था।
इससे पहले मुकाबलों में उन्होंने इंडोनेशिया की मुतियारा आयु पुष्पापितासारी और इंग्लैंड की एस्टेले वान लीवयून को मात दी थी।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.