scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशबंगाल की 45 पंचायतों को स्वच्छ पेयजल के लिए एनजीओ ने परियोजना शुरु की

बंगाल की 45 पंचायतों को स्वच्छ पेयजल के लिए एनजीओ ने परियोजना शुरु की

Text Size:

कोलकाता, 29 मई (भाषा) पश्चिम बंगाल के तीन जिलों की 45 पंचायतों के निवासियों को ‘‘स्वच्छ पेयजल’’ और स्वच्छता की सुविधा मुहैया कराने के लिए एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ने एक बहुराष्ट्रीय कंपनी (एमएनसी) की साझेदारी में ‘‘स्वच्छ जल तक पहुंच परियोजना’’ शुरू की है।

वाटरऐड के निदेशक (संसाधन और संचार) विकास कटारिया ने बताया कि इस परियोजना का लक्ष्य घरों तक साफ पेयजल पहुंचाना, भूजल में आ रही गिरावट को रोकना और संबंधित इलाकों में बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित करना है।

कटारिया ने ‘‘पीटीआई-भाषा’’ को बताया कि इस योजना का विचार अप्रैल 2020 में आया था लेकिन कोविड महामारी और लॉकडाउन की वजह से जमीनी काम वर्ष 2021 के मध्य में शुरू हो सका और इस साल परियोजना ने गति पकड़ी है।

उन्होंने बताया कि इस परियोजना में पेप्सीको कंपनी सहयोग कर रही है। कटारिया ने बताया कि परियोजना का लक्ष्य हुगली, बांकुड़ा और पूर्वी बर्द्धमान जिले की इन पंचायतों के करीब दो लाख लोगों को 2024 के मध्य तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाना है।

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments