scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतवार्डविजार्ड सेल विनिर्माण संयंत्र, आवश्यक ढांचे पर करेगी 650 करोड़ रुपये का निवेश

वार्डविजार्ड सेल विनिर्माण संयंत्र, आवश्यक ढांचे पर करेगी 650 करोड़ रुपये का निवेश

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) बिजलीचालित दोपहिया वाहन विनिर्माता वार्डविजार्ड इनोवेशंस एंड मोबिलिटी ली-आयन एडवांस सेल के विनिर्माण और संबंधित ढांचे के विकास के लिए करीब 650 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

गुजरात की यह कंपनी ‘जॉय’ ब्रांड के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री करती है। कंपनी एक शोध एवं विकास केंद्र तथा एक असेंबली संयंत्र बनाना चाहती है ताकि वडोदरा में अपने इलेक्ट्रिक वाहन सहायक क्लस्टर में एक जीडब्ल्यूएच के सेल विनिर्माण संयंत्र की स्थापना कर सके।

वार्डविजार्ड इनोवेशंस के प्रबंध निदेशक यतिन गुप्ते ने बताया कि कंपनी की अगले 18 माह में आवश्यक ढांचे के विकास के लिए करीब 600-650 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है। उन्होंने कहा, ‘‘आरएंडडी लैब और असेंबली संयंत्र बनाने में करीब 75-125 करोड़ रुपये की लागत आएगी, इसी तरह कच्ची सामान और मशीनरी के लिए करीब 450 करोड़ रुपये की आवश्यकता पड़ेगी।’’

कंपनी आवश्यक पूंजी आंतरिक संसाधनों और बाजार से जुटाना चाहती है।

गुप्ते ने कहा, ‘‘दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों मांग बढ़ने के साथ हमें उम्मीद है कि अगले वित्त वर्ष में हम करीब 2.5 लाख इकाई बेचेंगे।’’

कंपनी जुलाई माह के अंत तक इलेक्ट्रिक यात्री वाहन मॉडल भी उतार सकती है।

भाषा

मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments