(रवि बंसल)
नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) ब्रितानी अभिनेता जो अल्विन ने कहा है कि उनकी नयी सीरीज ‘कन्वर्सेशंस विद फ्रेंड्स’ रोमांटिक ड्रामा पर आधारित ‘‘आमतौर पर दिखाई जाने वाली कोई रोचक कहानी’’ नहीं है, बल्कि इसमें रोजाना के अहम पलों को वास्तविक चरित्रों के जरिए दर्शाया गया है।
यह सीरीज सैली रूनी की पुस्तकों पर आधारित दूसरी सीरीज है। इससे पहले 2020 की ‘नॉर्मल पीपल’ उनकी पुस्तक पर आधारित सीरीज थी, जो काफी सफल रही थी।
‘कन्वर्सेशंस विद फ्रेंड्स’ 2017 में प्रकाशित रूनी के पहले उपन्यास पर आधारित है। इस सीरीज को फिल्मकार लेनी अब्राहमसन ने लेखिका एलिस बिर्च के साथ मिलकर विकसित किया है।
‘द फेवरेट’, ‘ब्वॉय इरेज्ड’ और ‘हैरिएट’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय को लेकर मशहूर अल्विन, रूनी की रचनाओं के प्रशंसक हैं और उन्होंने कहा कि उनके उपन्यास ‘‘वास्तविकता पर आधारित’’ होते है।
इकतीस वर्षीय अभिनेता ने एक सामूहिक साक्षात्कार में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘मुझे पसंद है कि वह रोजाना की बातों में असाधारण और बड़े पल खोजती हैं, क्योंकि असल जिंदगी में भी हम ऐसा ही महसूस करते हैं। इस सीरीज में आम तौर पर दिखाई जाने वाली रोचक कहानियां या ऐसा कुछ नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह कहानी सच्ची, जमीन एवं आम जीवन से जुड़ी हुई और मानवीय महसूस होती है, इसलिए हमें उनका लेखन इतना पसंद है। इसके अलावा यह सोचने पर मजबूर करने वाली, आधुनिक और मजेदार सीरीज है।’’
‘कन्वर्सेशंस विद फ्रेंड्स’ वर्तमान में भारत में ‘लायंसगेट प्ले’ पर उपलब्ध है।
भाषा सिम्मी अविनाश दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.