कोटा (राजस्थान), 28 मई (भाषा) राशि के भुगतान को लेकर झगड़ा होने पर तीन महिलाओं समेत एक परिवार के सदस्यों ने शनिवार को 32 वर्षीय एक अनाज व्यापारी की कथित रूप से पीट-पीटकर एवं नुकीली छड़ से वार करके हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार निकटवर्ती बारां जिले में अतरू थानाक्षेत्र के छजवा गांव में यह घटना घटी। पुलिस के अनुसार तीन महिलाओं समेत छह लोगों पर हमला एवं हत्या का मामला दर्ज किया गया है तथा एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि बाकी की तलाश की जा रही है।
पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान बारां शहर के निवासी एवं स्थानीय अनाज मंडी व्यापारी राघवेंद्र सिंह चौधरी के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि वह अपने खजांची के साथ अपना 25000 रुपये लेने छजवा गांव में किसान बिरदीचंद मीणा के घर गया था।
पुलिस क्षेत्राधिकारी श्योजी लाल ने बताया कि इसी बीच भुगतान को लेकर बहस हो गयी और मीणा के परिवार के सदस्यों ने उस पर लाठियां बरसानी शुरू कर दी जबकि उनमें से कुछ नुकीले छड़ से वार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि घायल अवस्था में व्यापारी को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
भाषा राजकुमार अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.