scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशदिल्ली के उपराज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से उत्तरी दिल्ली की सड़कों की मरम्मत कराने की गुजारिश

दिल्ली के उपराज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से उत्तरी दिल्ली की सड़कों की मरम्मत कराने की गुजारिश

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) नार्थ दिल्ली रेजिडेंट वेलफेयर फेडरेशन (एनडीआरडब्ल्यूएफ) ने शनिवार को इस क्षेत्र की सड़कों की ‘खराब स्थिति’ पेश करते हुए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा और उनसे उनकी तत्काल मरम्मत कराने की अपील की।

एनडीआरडब्ल्यूएफ के अध्यक्ष अशोक भसीन ने अपने पत्र में कई सड़कों के नाम बताये जिनकी दयनीय स्थिति है, जिनमें आजाद मार्केट अंडर ब्रिज रोड, कोडिया पुल आदि शामिल हैं।

उन्होंने पत्र में लिखा, ‘‘ आजाद मार्केट अंडर ब्रिज रोड पिछले आठ महीने से अधिक समय में क्षतिग्रस्त है। कोडिया पुलिस रोड भी पिछले कई महीनों से क्षतिग्रस्त है। रोशनारा रोड गोलचक्कर से लेकर गुलाबी बाग अंडरपास तक सड़क पिछले दो सालों से खराब स्थिति में है।’’

भसीन ने कहा कि गुलाबी बाग में सरकारी अधिकारी रेसीडेंट कॉलोनी के पास की सभी सड़कें कई महीनों से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने उपराज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उत्तरी दिल्ली में कई सडकें दयनीय हालत में हैं। उनकी शीघ्र मरम्मत जरूरी है। इन सड़कों पर वाहन चलाना बड़ा कठिन है। सरकार को तत्काल मरम्मत कार्य शुरू करना चाहिए। ’’

भाषा राजकुमार अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments