scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमखेलविश्व चैम्पियनशिप में भी तोक्यो ओलंपिक की तरह कोई दबाव नहीं लूंगा: चोपड़ा

विश्व चैम्पियनशिप में भी तोक्यो ओलंपिक की तरह कोई दबाव नहीं लूंगा: चोपड़ा

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा जुलाई में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप में निश्चित रूप से पदक जीतना चाहते हैं लेकिन वह इसके लिये ज्यादा दबाव नहीं बनाना चाहते।

ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता चोपड़ा ने कहा कि वह विश्व चैम्पियनशिप में पदक के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे हैं और वह इसमें भी उसी सोच के साथ उतरेंगे जो उन्होंने तोक्यो ओलंपिक के दौरान अपनायी थी। वह विश्व चैम्पियनशिप में निश्चित रूप से यह उपलब्धि हासिल कर सकते हैं, अगर प्रतिस्पर्धा के दिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।

चोपड़ा ने फिनलैंड में अपने ‘ट्रेनिंग बेस’ से साक्षात्कार में पीटीआई से कहा, ‘‘पिछले साल ओलंपिक में मैंने कोई दबाव नहीं लिया था, मैं यह नहीं सोच रहा था कि मुझे स्वर्ण पदक जीतना ही है। इसलिये मैंने अच्छा किया और स्वर्ण पदक जीता। मेरी कोशिश हमेशा परिस्थितियों के अनुसार दिन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की रही है। अगर मैं अपना सर्वश्रेष्ठ करता हूं और भविष्य के लिये और सुधार करता और सीखता हूं तो मुझे संतोष मिलता है। ’’

चोपड़ा ने कहा, ‘‘मैं विश्व चैम्पियनशिप के दौरान भी ऐसा ही करूंगा, देखते हैं कि क्या नतीजा मिलता है, मैं पदक जीतता हूं या नहीं। ऐसा नहीं है कि मैंने पिछले साल ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता है तो मुझे इस साल विश्व चैम्पियनशिप में भी पदक जीतना होगा। मैं देखूंगा कि भविष्य के लिये मैं और क्या सुधार कर सकता हूं। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘थोड़ा दबाव तो है, यह स्वभाविक है। लेकिन मैं हमेशा रिलैक्स रहने की कोशिश करता हूं और परिणाम के बारे में ज्यादा नहीं सोचता। बड़े टूर्नामेंट में जाने से पहले जितना संभव हो, उतना सामान्य रहता हूं। ’’

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments