दुबई, 28 मई (भाषा) पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता प्रमोद भगत ने शनिवार को यहां चौथे फाजा दुबई पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2022 में साथी जूनियर खिलाड़ी नेहल गुप्ता की कड़ी चुनौती से पार पाते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की की।
हाल ही में बहरीन पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2022 में दो स्वर्ण पदक जीतने वाले भगत ने पुरुष एकल ‘एसएल3’ स्पर्धा में पहले गेम में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 18-21 21-15 21-11 से जीत दर्ज की।
अंतिम चार में उनका सामना जापान के दाइसुके फुजिहारा से होगा। फुजिहारा मिश्रित युगल में ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता है।
पुरुषों के ‘एसएल4’ वर्ग में तरुण ढिल्लों ने कोरिया के चो नादान को 21-15, 20-22, 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
हरियाणा के इस खिलाड़ी ने ‘एसएल3- एसएस4’ पुरुष युगल वर्ग में नितेश कुमार के साथ जोड़ी बनाकर अंतिम चार में जगह पक्की की।
महिलाओं की ‘एसएल3’ सेमीफाइनल में तीन भारतीय हैं, जिसमें मौजूदा विश्व चैंपियन मानसी जोशी ऑस्ट्रेलिया की सेलीन ऑरेली विनोट से भिड़ेंगी, जबकि मंदीप कौर के सामने अनुभवी पारुल परमार की चुनौती होगी।
मिश्रित युगल में मानसी और रूथिक रघुपति की जोड़ी ने ‘एलएल3-एसयू5’ वर्ग में भगत और मनीषा रामदास की नयी जोड़ी को 21-12 16-21 19-21 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
पारुल और पलक कोहली ‘एसएल3-एसयू5’ महिला युगल जोड़ी भी सेमीफाइनल में पहुंच गयी हैं।
मनीषा ने इटली की रोजा एफोमो डी मार्को को सीधे गेमों में 21-17, 21-11 से हराकर महिला एकल ‘एसयू5’ स्पर्धा के अंतिम चार में प्रवेश किया, जहां उनका सामना डेनमार्क की कैथरीन रोसेनग्रेन से होगा।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.