जयपुर, 28 मई (भाषा) जयपुर के दूदू इलाके में शनिवार को एक कुएं में तीन बहनों और दो बच्चों समेत पांच लोग मृत पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
इसके अनुसार ये शव दूदू से करीब दो किलोमीटर दूर नरैना रोड पर एक कुएं में मिले। प्रथमदृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है।
पुलिस के अनुसार पांचों 25 मई को बाजार जाने की बात कहकर अपने घर ‘मीनो का मोहल्ला’ से निकले थे। इसके बाद परिजनों ने अलग-अलग जगहों पर पोस्टर चिपकाकर पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
दूदू के एसएचओ चेताराम ने कहा, ‘सभी शव बाहर निकाल लिये गये हैं और पोस्टमार्टम किया जा रहा है। तीनों महिलाएं बहनें थीं और एक ही परिवार में विवाहित थीं।’
मृतकों की पहचान काली देवी (27), ममता मीणा (23), कमलेश मीणा (20), हर्षित (4) और 20 दिन की नवजात के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि तीनों बहनों के परिजनों ने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है और मामले की जांच की जा रही है। भाषा पृथ्वी सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.