scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशमोदी सरकार की वर्षगांठ: देश भर में गरीबों तक पहुंचने के लिये भाजपा चलाएगी जनसंपर्क अभियान

मोदी सरकार की वर्षगांठ: देश भर में गरीबों तक पहुंचने के लिये भाजपा चलाएगी जनसंपर्क अभियान

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र और राज्य सरकारों के सभी मंत्री और निर्वाचित प्रतिनिधि (नरेंद्र) मोदी सरकार की आठवीं वर्षगांठ के अवसर पर व्यापक जनसंपर्क अभियान में हिस्सा लेंगे, जिसमें गरीबों के कल्याण और सुशासन की प्राथमिकताओं पर जोर दिया जाएगा।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने यहां पार्टी के मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ”विश्वसनीय, लोकप्रिय, निर्णायक, बलिदानी और तपस्वी नेता” बताया और कहा कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है।

उन्होंने कहा कि भाजपा 30 मई से एक पखवाड़े तक मोदी सरकार की आठवीं वर्षगांठ मनाएगी।

सिंह ने कहा, ”पार्टी 30 मई से 14 जून तक देशभर में सेवा, सुशासन और गरीबों के कल्याण विषय पर जनसंपर्क अभियान चलाएगी क्योंकि ये सभी चीजें प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार की प्राथमिकता रही हैं।”

उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत बूथ से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक 75 घंटे का जनसंपर्क कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी केंद्रीय मंत्री, भाजपा नीत राज्य सरकारों के मंत्री एवं निर्वाचित प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे और गांवों का दौरा करेंगे।

अभियान का विवरण साझा करते हुए, सिंह ने कहा कि किसानों, महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों तक पहुंचने के लिए एक-एक दिन का समय निर्धारित किया गया है।

उन्होंने कहा कि 30 मई को प्रधानमंत्री मोदी, कोविड-19 महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों को चेक सौंपेंगे और उनके लिए छात्रवृत्ति की भी घोषणा करेंगे।

अल्पसंख्यकों तक पहुंचने की गतिविधियों के बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ के सिद्धांत पर काम करती है और इसलिए इसकी कल्याणकारी योजनाओं में लोगों के बीच कोई भेदभाव नहीं किया जाता।

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments