बरेली (उप्र) 28 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बरेली में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी पर एक स्टॉफ नर्स ने छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप लगाया है।
इस मामले में बहेड़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने चिकित्सक को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है।
बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि पीड़िता स्टॉफ नर्स का आरोप है कि जब वह बरेली जिला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद मुड़िया नवीबख्श, रिछा में डयूटी पर थी तो आरोपी चिकित्सक राम कृष्ण वर्मा ने उससे छेड़छाड़ की। अधिकारी के अनुसार, पीड़िता ने जब विरोध किया तो चिकित्सक ने उसके साथ मारपीट की और सिर फोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि पीड़िता नर्स ने चिकित्सक के खिलाफ थाने में तहरीर दी और इसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल कराया।
विवेचना के बाद पुलिस ने आरोपी चिकित्सक रामकृष्ण वर्मा को शुक्रवार देर शाम बहेड़ी के वन विभाग तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को विधिक प्रक्रिया पूरी कर उसे जेल भेज दिया गया।
भाषा सं आनन्द सुरेश
सुरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.