भुवनेश्वर, 28 मई (भाषा) ओडिशा में शनिवार को कोविड-19 के 12 नये मरीज मिलने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,88,422 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी।
बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 9,126 पर ही स्थिर है।
बुलेटिन के अनुसार, ओडिशा में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 80 हो गयी है। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के आठ मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 12,79,163 हो गई है। संक्रमण की दैनिक दर 0.08 प्रतिशत बनी हुई है।
ओडिशा में बीते 24 घंटे के दौरान 14,773 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी।
भाषा रवि कांत दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.