scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशनोएडा पुलिस ने अभियान चला कर सात बदमाशों को गिरफ्तार किया

नोएडा पुलिस ने अभियान चला कर सात बदमाशों को गिरफ्तार किया

Text Size:

नोएडा (उप्र),28मई (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस ने एक अभियान चलाकर विभिन्न स्थानों से सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन पाताल’ नामक अभियान चलाया गया था जिसके तहत थाना सेक्टर 126 पुलिस ने वसीम उर्फ बुलवा को गिरफ्तार किया है और इसके पास से चोरी की एक मोटरसाइकिल, देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है।

उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर 39 पुलिस ने सीताराम दीक्षित और विकास दीक्षित को गिरफ्तार किया है। थाना बीटा-2 पुलिस ने सोनू उर्फ अनस को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा व कारतूस बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि थाना कासना पुलिस ने वांछित बदमाश अरविंद को गिरफ्तार किया है, इसके पास से 50 पव्वा अवैध शराब बरामद की गयी है। थाना रबूपुरा पुलिस ने रवि को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध हथियार बरामद किया है।

भाषा सं पारुल शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments