नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने 35 किलोग्राम हेरोइन जब्त कर और आठ लोगों की गिरफ्तारी के साथ मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक बड़े नेटवर्क का खुलासा करने का शनिवार को दावा किया।
अभियान 24 मई को, जिम्बाब्वे से बेंगलुरु पहुंची दो महिला यात्रियों को एनसीबी द्वारा हवाईअड्डे पर रोकने के बाद शुरू हुआ था। महिलाओं के पास से लगभग सात किग्रा मादक पदार्थ जब्त किये गये।
स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के अधिकारियों द्वारा की गई पूछताछ के जरिए कई अन्य जानकारी प्राप्त हुई- एक नाइजीरियाई नागरिक की पहचान नेटवर्क के सरगना के रूप में की गई तथा दिल्ली और मध्य प्रदेश के इटारसी में रहने वाले अन्य सदस्यों के बारे में पता चला।
ब्यूरो ने एक बयान में कहा कि इस अभियान में 34.89 किलोग्राम उच्च श्रेणी की हेरोइन जब्त की गई है और आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। बयान के अनुसार, अभियान के दौरान 5.8 लाख रुपये नकद भी जब्त किए गए।
भाषा फाल्गुनी सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.