scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशपालतू कुत्ते के भौंकने पर पड़ोसी ने उसे गोली मारी

पालतू कुत्ते के भौंकने पर पड़ोसी ने उसे गोली मारी

Text Size:

नोएडा (उप्र),28मई (भाषा) नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र के निमका गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने भौंकने पर पड़ोसी के पालतू कुत्ते को गोली मार दी।

थाना जेवर के प्रभारी अंजनी कुमार सिंह ने बताया कि निमका गांव में रहने वाले जुनेद ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 26 मई की रात वह अपने पालतू कुत्ते रॉकी को घुमा रहा था तभी रॉकी उसके पड़ोसी मोनू को देख कर भौंकने लगा, इस पर मोनू ने कुत्ते को गोली मार दी, जिसमें कुत्ता गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि शिकायत में कहा गया है कि गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

मामला दर्ज किया गया है,जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि कुत्तों को लेकर पड़ोसियों के बीच विवाद के मामले बढ़ने के मद्देनजर गाजियाबाद नगर निगम ने कुत्ता रखने के लिए लाइसेंस बनवाना अनिवार्य कर दिया है, लाइसेंस नहीं होने की सूरत में मालिक को जुर्माना भरना पड़ेगा वहीं आगरा में कुत्ता पालने के लिए पड़ोसी से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने का नियम बनाया जा रहा है। आगरा नगर निगम की जल्द ही इस नियम को लागू करने की योजना है।

भाषा सं

शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments