scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशहापुड़ के पुलिस अधीक्षक पर इनामी बदमाश ने चलाई गोली, बुलेट प्रूफ जैकेट ने बचाई जान

हापुड़ के पुलिस अधीक्षक पर इनामी बदमाश ने चलाई गोली, बुलेट प्रूफ जैकेट ने बचाई जान

Text Size:

हापुड़ (उप्र), 27 मई (भाषा) हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भुकर शुक्रवार को उस समय बाल-बाल बचे जब एक खूंखार अपराधी से मुठभेड़ के दौरान उसके द्वारा चलाई गई गोली उनके बुलेट प्रूफ जैकेट में लग गई।

कार्रवाई में वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ में अपराधी के पैर और हाथ में गोली लग गई।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बताया कि, ‘ वांछित अपराधी मोनू उर्फ मैनुद्दीन ने एक जांच पड़ताल के लिए रोके जाने पर पुलिस पर गोलियां चलाईं। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस बल को उसे घेरने और गिरफ्तार करने के लिए बुलाया गया।’

पुलिस ने बताया कि अपराधी को पकड़ने में एसपी ने भी कार्रवाई में हिस्सा लिया। पुलिस की ओर से कम से कम 16 राउंड फायरिंग की गई। अपराधी मैनुद्दीन द्वारा चलाई गई गोली में एक सिपाही घायल हो गया। एक और गोली एसपी के बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी।

घायल कांस्टेबल को अस्पताल ले जाया गया। अपराधी को भी हाथ और पैर में गोली लगी है।

एसपी भूकर ने बताया कि मोनू उस गिरोह का सदस्य है जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में राजमार्ग पर यात्रा करने वाले लोगों को लूटता है। उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ लूट के 30 से अधिक मामले दर्ज हैं और उसके सिर पर एक लाख रुपये का इनाम है और वह चार जिलों में वांछित है।

भाषा सं जफर संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments