scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशउत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल सीमा पर दो और पुलों का उद्घाटन किया गया

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल सीमा पर दो और पुलों का उद्घाटन किया गया

Text Size:

पिथौरागढ़ (उत्तराखंड), 27 मई (भाषा) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में भारत-नेपाल सीमा पर दोनों देशों के अधिकारियों ने शुक्रवार को दो और पुलों का उद्घाटन किया।

इस कदम का उद्देश्य दोनों पड़ोसी देशों के बीच वाहनों की आवाजाही को सुगम बनाना है। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने कहा कि इन दो पुलों के उद्घाटन के साथ दोनों देशों के बीच चालू हालत में मौजूद पुलों की संख्या छह से बढ़ कर आठ हो गई है।

उन्होंने कहा कि छह पुल पहले से हैं। जिलाधिकारी के मुताबिक नये पुलों का निर्माण नेपाल ने कराया है।

उन्होंने बताया कि ये पुल 125 मीटर लंबे हैं और उन्हें 1.2 करोड़ नेपाली रुपये की लागत से निर्मित किया गया है।

नेपाल के धारलुचा के मुख्य जिला अधिकारी (सीडीओ) ने कहा, ‘‘यह न सिर्फ सीमा के दोनों ओर रहने वाले लोगों को सुविधा प्रदान करेगा बल्कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच मित्रता को भी मजबूत करेगा। ’’

भाषा

सुभाष संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments