scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशयूजीसी ने सीयूईटी(यूजी) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 मई तक की

यूजीसी ने सीयूईटी(यूजी) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 31 मई तक की

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) विश्वविद्यालयीन सामान्य प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी)-यूजी के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 31 मई तक बढ़ा दी गई है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने शुक्रवार को इस बारे में घोषणा की।

प्रवेश परीक्षा के लिए अब तक 11.5 लाख उम्मीदवार पंजीकरण करा चुके हैं।

यूजीसी के अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा ‘‘ सीयूईटी (यूजी)-2022 के लिए अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र को जमा करने का अवसर देने के संबंध में उम्मीदवारों से प्राप्त ज्ञापन के मद्देनजर, हमने 27 मई से 31 मई तक आवेदन प्रक्रिया को खोले रखने का फैसला किया है।’’’

यूजीसी प्रमुख ने मार्च में घोषणा की थी कि 45 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए सीयूईटी के अंक अनिवार्य होंगे, न कि 12वीं कक्षा के अंक तथा केंद्रीय विश्वविद्यालय अपने न्यूनतम पात्रता मानदंड तय कर सकते हैं।

भाषा

पवनेश दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments