बागपत (उत्तर प्रदेश) 27 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के दिल्ली-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के निकट स्थित स्कूल के पास बदमाशों द्वारा चलाई गयी गोली से स्कूल के प्रधानाध्यापक समेत दो लोग गोली लगने से घायल हो गए और इसके बाद उनकी पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें दो लोग घायल हो गये । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस ने बताया कि गोली चला कर भाग रहे बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गयी जिससे इस कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी ।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने घायल बदमाशों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है, मुठभेड़ के दौरान बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग व पथराव से दो पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने पीटीआई-भाषा को बताया कि गोली चलाने का मकसद प्रधानाध्यापक को मारना नही था, लेकिन गोली चलने से प्रधानाचार्य और एक अन्य व्यक्ति मामूली रुप से घायल हो गए।
अधिकारी ने बताया कि घायल बदमाशों की शिनाख्त अर्जुन और फारुख के रुप में हुई है, इनमें पकड़े गए दो बदमाश नाबालिग बताए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बदमाशों के कब्जे से दो देशी तंमचे व कारतूस बरामद किये गये हैं।
भाषा सं जफर
रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.