जयपुर, 27 मई (भाषा) राजस्थान के कुछ शहरों में शुक्रवार को दिन के तापमान में मामूली गिरावट और कुछ स्थानो पर मामूली वृद्धि दर्ज की गई। श्रीगंगानगर में सबसे अधिक दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभा ने इसकी जानकारी दी ।
मौसम विभाग के आंकडों के अनुसार श्रीगंगानगर में शुक्रवार को दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 42.7, चूरू में 42.1 डिग्री, बीकानेर में 42 डिग्री, पिलानी-फलोदी-वनस्थली में 41.8-41.8 डिग्री, जैसलमेर में 41.5 डिग्री, कोटा में 41.4 डिग्री, अलवर-बाडमेर में 41-41 डिग्री, नागौर में 40.5 डिग्री, जयपुर में 40.3 डिग्री, भीलवाडा में 39.8 डिग्री, सीकर में 39 डिग्री, अजमेर में 38.6 डिग्री, डबोक में 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश स्थानों पर बृहस्पतिवार रात का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से लेकर 26.5 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान अलवर, भरतपुर, धौलपुर जिलों में मेघगर्जन/वज्रपात/अचानक तेज हवाएं चलने और बीकानेर, गंगानगर, जैसलमेर जिलो में लू चलने की संभावना जताई हैं।
भाषा कुंज
रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.