scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतजेएसपीएल की रेल पहिया बनाने की योजना, रायगढ़ संयंत्र में शुरू होगी विनिर्माण इकाई

जेएसपीएल की रेल पहिया बनाने की योजना, रायगढ़ संयंत्र में शुरू होगी विनिर्माण इकाई

Text Size:

नयी ​​दिल्ली, 27 मई (भाषा) निजी क्षेत्र की कंपनी जेएसपीएल ने शुक्रवार को कहा कि वह छत्तीसगढ़ के रायगढ़ स्थित संयंत्र में रेल व्हीलसेट (पहियों का जोड़ा) बनाएगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘जेएसपीएल ने रेल अवसंरचना विनिर्माण के क्षेत्र में एक बड़ी छलांग लगाई है। कंपनी रायगढ़ संयंत्र में भारत का पहला निजी रेल व्हीलसेट विनिर्माण संयंत्र स्थापित करेगी। जेएसपीएल ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए हंगरी की जीआईएफएलओ स्टील के साथ सहयोग किया है।’’

इस संबंध में शुक्रवार को दिल्ली में हंगरी के दूतावास द्वारा आयोजित ‘भारत हंगरी व्यापार मंच’ में दोनों कंपनियों के बीच प्रौद्योगिकी सहयोग के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

शुरुआत में संयंत्र में प्रति वर्ष 25,000 पहियों के उत्पादन की क्षमता होगी। जिंदल स्टील एसिमेट्रिक रेल के लिए एक रेल फोर्जिंग इकाई की स्थापना भी करेगी, जिसका इस्तेमाल रेल पटरी का रास्ता बदलने के लिए किया जाता है। ये खासतौर से तेज गति से चलने वाली रेलगाड़ियों के लिए उपयोगी है।

जेएसपीएल के प्रबंध निदेशक वी आर शर्मा ने कहा, ‘‘हम अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए प्रतिबद्ध हैं। गति शक्ति के विजन को साकार करने की दिशा में रेल व्हीलसेट विनिर्माण संयंत्र भारतीय रेलवे को विश्वस्तरीय रेल पहिये उपलब्ध कराएगा। इससे रेल बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण में तेजी आएगी।’’

शर्मा ने आगे कहा कि जेएसपीएल अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों को बनाए रखते हुए रेलवे से संबंधित हमारे देश की विविध मांग को पूरा करने के लिए काम कर रही है।

उन्होंने बताया कि रायगढ़ में हमारा काराखाना विभिन्न मेट्रो और भारतीय रेलवे परियोजनाओं के लिए बेहतर गुणवत्ता वाली पटरियों की आपूर्ति कर रही है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments