scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतआरबीआई ने एमयूएफजी बैंक पर 45 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

आरबीआई ने एमयूएफजी बैंक पर 45 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

Text Size:

मुंबई, 27 मई (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने ‘स्विफ्ट से संबंधित परिचालन नियंत्रण के समयबद्ध कार्यान्वयन और उसे मजबूत करने’ को लेकर जारी निर्देशों का अनुपालन नहीं करने को लेकर जापान के एमयूएफजी बैंक पर 45 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

आरबीआई ने शुकव्रार को एक बयान में बताया कि एमयूएफजी बैंक की अनुपालन स्थिति की जांच में कुछ निर्देशों के संबंध में गैर-अनुपालन का पता चला।

केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि जांच में यह पाया गया कि बैंक कोर बैंकिंग सिस्टम (सीबीएस)/ अकाउंटिंग सिस्टम और स्विफ्ट (सोसाइटी फॉर वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्युनिकेशन) मैसेजिंग सिस्टम के बीच ‘स्ट्रेट थ्रू प्रोसेसिंग’ (एसटीपी) स्थापित करने में विफल रहा।

एमयूएफजी बैंक ने 1953 में अपनी शाखा मुंबई में खोली थी।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments