scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशअर्थजगतरुपया तीन पैसे बढ़कर 77.58 प्रति डॉलर पर

रुपया तीन पैसे बढ़कर 77.58 प्रति डॉलर पर

Text Size:

मुंबई, 27 मई (भाषा) घरेलू शेयर बााजर में तेजी और विदेशों में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने से शुक्रवार को विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया तीन पैसे की हल्की बढ़त के साथ 77.58 पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में तेजी से रुपया एक सीमित दायरे में रहा। राजकोषीय घाटा बढ़ने की चिंता और विदेशी संस्थागत निवेशकों की लगातार पूंजी निकासी से रुपये पर कुछ दबाव रहा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 77.60 पर खुला और दिन के कारोबार में 77.57 से लेकर 77.67 के दायरे में रहा। अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले तीन पैसे की तेजी के साथ 77.58 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बृहस्पतिवार को रुपया 77.61 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विदेशी मुद्रा और सर्राफा विश्लेषक, गौरांग सोमैया ने कहा, ‘‘रुपये का कारोबार सीमित दायरे में रहा और घरेलू शेयरों में तेजी के बावजूद उतार चढ़ाव की स्थिति बनी रही। अमेरिका में शुरूआती जीडीपी आंकड़ों का अनुमान कम रहने के बाद डॉलर में गिरावट आई।’’

बीएसई में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 632.13 अंक की तेजी के साथ 54,884.66 अंक पर बंद हुआ।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत घटकर 101.78 रह गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.55 प्रतिशत बढ़कर 118.05 डॉलर प्रति बैरल हो गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेश संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,943.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments