नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (सीजीसीईएल) का शुद्ध लाभ मार्च 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में 29.11 प्रतिशत घटकर 176.55 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसे 249.08 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 1.69 प्रतिशत बढ़कर 1,547.92 करोड़ रुपये हो गयी, जो पिछले वित्तवर्ष की इसी अवधि में 1,522.05 करोड़ रुपये थी।
वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में सीजीसीईएल का कुल खर्च 1,344.18 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में इसी तिमाही के 1,311.67 करोड़ रुपये से 2.47 प्रतिशत अधिक है।
सीजीसीईएल के प्रबंध निदेशक शांतनु खोसला ने कहा, ‘‘हालांकि तिमाही ओमीक्रोन वायरस के साथ शुरू हुई, लेकिन फरवरी और मार्च में कारोबार में तेजी से उछाल आया और दहाई अंक में वृद्धि हुई। सभी इकाइयों का प्रदर्शन अच्छा रहा।’’
मार्च 2022 को समाप्त पूरे वित्त वर्ष में सीजीसीईएल का शुद्ध लाभ 6.2 प्रतिशत घटकर 578.38 करोड़ रुपये रहा। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 में यह 616.65 करोड़ रुपये था।
वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी की परिचालन आय 5,394.11 करोड़ रुपये रही जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 4,803.51 करोड़ रुपये से 12.29 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को 2 रुपये प्रति इक्विटी शेयर पर 2.50 रुपये के लाभांश की सिफारिश की है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.