scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमखेल‘जीतो नेशनल गेम’ का उद्धाटन हुआ

‘जीतो नेशनल गेम’ का उद्धाटन हुआ

Text Size:

ग्रेटर नोएडा, 27 मई (भाषा) ग्रेटर नोएडा स्थित जेपी खेल परिसर में ‘जीतो नेशनल गेम’ का केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर और क्रिकेटर शिखर धवन ने उद्घाटन किया।

‘जीतो नेशनल गेम’ का आयोजन यहां 29 मई तक किया जायेगा। खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए सांसद और ओलंपिक रजत पदक विजेता निशानेबाज राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों का हमेशा उत्साहवर्धन करते हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने खेलो इंडिया शुरु किया है। यहां पर जितने भी खिलाड़ी आए हैं। उन्हें आमंत्रित करता हूं कि ‘जीतो नेशनल गेम’ से अपना हुनर सुधारकर खेलो इंडिया में भाग लें। खेलो इंडिया में हर साल एक हजार खिलाड़ियों को चुना जाता है। ’’

क्रिकेटर शिखर धवन ने इस मौके पर खिलाड़ियों से कहा, ‘‘कोई भी चीज असम्भव नहीं है। ’’

भाषा सं रंजन नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments