scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशउत्तराखंड में भालू के हमले में किशोरी घायल

उत्तराखंड में भालू के हमले में किशोरी घायल

Text Size:

उत्तरकाशी, 27 मई (भाषा) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में गाय चराने गयी 18 वर्षीय किशोरी पर भालू ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया । वन विभाग ने इसकी जानकारी दी ।

जिले के सीमांत विकासखंड मोरी के सुदूरवर्ती फिताड़ी गांव में बृहस्पतिवार देर शाम यह घटना उस वक्त हुई जब लड़की गांव के निकट डाबरा जंगल में मवेशियों को चराने के बाद घर लौट रही थी । हालांकि, उसके साथियों के शोर मचाने पर भालू जंगल की ओर भाग गया लेकिन हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गयी ।

वन विभाग ने बताया कि लड़की की पहचान सुनैना के रूप में हुयी है ।

सूचना मिलने पर गोविंद पशु विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और घायल सुनैना को घटनास्थल से 44 किलोमीटर दूर मोरी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने में ग्रामीणों की मदद की ।

किशोरी का उपचार करने वाले डॉ नितेश रावत ने बताया कि वह भालू के हमले के कारण काफी घबराई हुई है और कुछ बोल नहीं पा रही है । उन्होंने बताया कि सुनैना के हाथ की हड्डी टूट गयी है तथा उसकी पीठ में चोट और सूजन है । प्राथमिक उपचार एवं मरहम-पट्टी के बाद उसे देहरादून रेफर कर दिया गया है ।

भाषा सं दीप्ति दीप्ति रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments