scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशअर्थजगतओकाया इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का 10,000 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य

ओकाया इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का 10,000 करोड़ रुपये के राजस्व का लक्ष्य

Text Size:

(चौथे पैरा में ‘क्लासआईक्यू’ के नाम में सुधार)

मुंबई, 27 मई (भाषा) ओकाया पावर समूह की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) इकाई ओकाया इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ओकेया ईवी) ने अगले तीन साल में दस लाख वाहनों की बिक्री के साथ 10,000 करोड़ रुपये की आय का लक्ष्य रखा है।

ओकाया ईवी ने बताया कि कंपनी नौ महीने पहले घरेलू इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में उतरने के बाद से अब तक 1.70 लाख वाहनों की बिक्री कर चुकी है।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इस दौरान उसने देश भर के सभी राज्यों में 400 से अधिक शोरूम के नेटवर्क के साथ बाजार में गहरी पैठ हासिल की है।

इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी वर्तमान में क्लासआईक्यू 100 और 150, एवियनआईक्यू 100 और 150 और फास्ट ई-स्कूटर बेच रही है।

ओकाया पावर प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अंशुल गुप्ता ने कहा, ‘‘हम इस वित्त वर्ष में 2,000 करोड़ रुपये के राजस्व हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं। हमने अगले तीन वर्षों में 10 लाख से अधिक ईवी बेचने और इस अवधि के दौरान 10,000 करोड़ रुपये से अधिक राजस्व प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है।’’

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments