scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशलद्दाख में हादसे में मारे गए जवानों के प्रति PM Modi, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत नेताओं ने जताया शोक

लद्दाख में हादसे में मारे गए जवानों के प्रति PM Modi, अमित शाह, राजनाथ सिंह समेत नेताओं ने जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लद्दाख में हुए बस हादसे से आहत हूं, जिसमें हमने अपने वीर सेना के जवानों को खो दिया है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: लद्दाख तुरतुक सेक्टर में शुक्रवार शाम को वाहन दुर्घटना में भारतीय सेना के 7 जवानों की मौत पर पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत नेताओं ने शोक जताया है. हादसे में 19 जवानों को एयरलिफ्ट कर पंचकूला के चंडी मंदिर स्थित कमांड अस्पताल लाया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना में मारे गये जवानों को लेकर कहा, ‘लद्दाख में हुए बस हादसे से आहत हूं, जिसमें हमने अपने वीर सेना के जवानों को खो दिया है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मुझे उम्मीद है कि जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. प्रभावितों को हर संभव मदद दी जा रही है.’

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘लद्दाख में एक बस त्रासदी के कारण हमारे बहादुर भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से गहरा दुख हुआ. हम अपने देश के लिए उनकी सेवा को कभी नहीं भूलेंगे. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना.’

उन्होंने कहा, ‘सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे से बात की, जिन्होंने मुझे स्थिति से अवगत कराया और घायल सैनिकों की जान बचाने के लिए सेना द्वारा उठाए गए कदमों से अवगत कराया. सेना घायल जवानों की हर संभव मदद कर रही है.’

वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, ‘लद्दाख में सेना की एक बस के खाई में गिरने से हुई दुर्घटना अत्यंत दुःखद है. हादसे में हमने अपने जिन वीर जवानों को खोया है मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना. घायलों को त्वरित उपचार के लिए ले जाया गया, ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.’

जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, ‘लद्दाख में दुखद बस दुर्घटना में प्राणों का बलिदान देने वाले जवानों के बारे में जानकर बेहद दुख हुआ. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना. देश के लिए उनकी नि:स्वार्थ सेवा को हमेशा याद किया जाएगा. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’

वाहन नदी में गिरा, 7 सैनिकों की मौत

थल सेना के कर्मियों को ले जा रहा एक वाहन शुक्रवार को लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में सड़क से फिसल कर श्योक नदी में गिर गया, जिससे सात सैनिकों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गये. सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि थोइसे से करीब 25 किमी दूर एक स्थान पर सुबह करीब 9 बजे यह दुर्घटना हुई.

अधिकारियों ने बताया कि सैनिक जिस वाहन में सवार थे, वह सड़क से फिसल कर श्योक नदी में जा गिरा.

करीब 26 सैनिकों के एक दल को लेकर वाहन परतापुर ट्रांजिट कैम्प से हनीफ सब-सेक्टर में स्थित एक अग्रिम स्थान पर जा रहा था.

एक अधिकारी ने बताया, ‘अब तक सात सैनिकों को मृत घोषित किया गया है. अन्य को गंभीर चोटें भी आई हैं. घायलों की सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं.’

अधिकारियों ने बताया कि वाहन सड़क से करीब 50-60 फुट की गहराई में श्योक नदी में गिर गया.

सभी घायलों को शुरुआत में परतापुर स्थित 403 फील्ड हॉस्पिटल ले जाया गया. कुछ घंटों बाद, सभी 19 घायल सैनिकों को हरियाणा के पंचकुला जिले में चंडी मंदिर स्थित सेना के पश्चिमी कमान अस्पताल ले जाया गया.

share & View comments