scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमखेलइंडियन ऑयल ने प्रज्ञानानंद से करार किया

इंडियन ऑयल ने प्रज्ञानानंद से करार किया

Text Size:

चेन्नई, 27 मई (भाषा) भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा से इंडियन ऑयल ने करार किया है जिसके तहत सार्वजनिक क्षेत्र का यह उपक्रम इस शतरंज खिलाड़ी का समर्थन करेगा।

 इंडियन ऑयल के अध्यक्ष श्रीकांत माधव वैद्य ने हाल ही में आयोजित एक समारोह में प्रज्ञानानंदा को कार्यकाल-आधारित करार सौपा। इस मौके पर उन्होंने इस खिलाड़ी के प्रयासों की सराहना की और भविष्य के लिए जरूरी समर्थन देने का आश्वासन दिया।

वैद्य ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ इंडियन ऑयल परिवार को ग्रैंडमास्टर प्रज्ञानानंद जैसी प्रतिभा पर गर्व है, जो शतरंज और अन्य खेलों के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करने की इच्छा रखने वाले अधिकांश बच्चों के लिए एक आदर्श हैं।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments