नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) नीदरलैंड सरकार ने दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी जीएक्स इंटरनेशनल ग्रुप को अपने भारतीय कारोबार के विस्तार के लिए अतिरिक्त अनुदान को मंजूरी दे दी है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
जीएक्स इंटरनेशनल की चेन्नई में एक अनुसंधान एवं विकास केंद्र खोलने की योजना है। इसने इस साल 100 सॉफ्टवेयर इंजीनियरों को भी नियुक्त किया है।
नीदरलैंड के विदेश मामलों के मंत्रालय के प्रतिनिधियों स्टेन जॉनसन और माइक फ्लियरहुइस के 23 मई को मानेसर में निवेश की प्रगति की समीक्षा के लिए जीएक्स विनिर्माण संयंत्र का दौरा करने के बाद अतिरिक्त अनुदान को मंजूरी दी गई।
जीएक्स इंटरनेशनल ग्रुप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) परितोष प्रजापति ने पीटीआई-भाषा को बताया कि कंपनी ने पिछले साल निवेशकों से कुल 70 लाख डॉलर यानी 54 करोड़ रुपये जुटाए थे।
भाषा
रिया रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.