scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशरामाशीष राय राष्ट्रीय लोकदल के उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बने

रामाशीष राय राष्ट्रीय लोकदल के उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष बने

Text Size:

मेरठ (उत्तर प्रदेश) 27 मई (भाषा) राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष की कमान पूर्व विधायक रामाशीष राय को सौंपी है । पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रवक्ता ने इसकी जानकारी दी ।

प्रवक्ता ने बताया कि राय के अलावा मंजीत सिंह को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष (प्रभारी सेक्टर संगठन), कंवर हसन को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष (प्रभारी फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन) एवं ऐश्वर्यराज सिंह को टीम आरएलडी का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया गया है।

रालोद के राष्ट्रीय मीडिया प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि चौधरी जयंत सिंह ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन न कर पाने के चलते पूरी कार्यकारिणी ही भंग कर दी थी और बाद में पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद ने भी अपना त्यागपत्र भी दे दिया था।

उन्होंने बताया कि ऐसे में राष्ट्रीय लोकदल में प्रदेश अध्यक्ष का पद कई महीने से खाली चल रहा है।

रामाशीष राय लंबे समय से आरएलडी से जुड़े हैं। वह चौधरी अजित सिंह के भी करीबी माने जाते रहे हैं। अभी तक वह राष्ट्रीय लोकदल किसान प्रकोष्ठ का कार्यभार देख रहे थे।

भाषा सं जफर

रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments