अहमदाबाद, 27 मई (भाषा) गुजरात के कच्छ जिले में तलाशी अभियान के दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने तलाशी अभियान के दौरान भारत-पाकिस्तान सीमा के समीप हरामी नाला क्षेत्र में एक और पाकिस्तानी मछुआरे को पकड़ा एवं वहां से मछली पकड़ने वाली पांच नौकाएं जब्त कीं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बीएसएफ ने बृहस्पतिवार को उसी क्षेत्र में दो पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा था और उनकी चार नौकाएं जब्त की थीं। ये मछुआरे खाड़ी में भारतीय समुद्री सीमा में मछली पकड़ रहे थे।
बीएसएफ ने एक बयान में बताया कि जब मछुआरे ने पाकिस्तानी समुद्री सीमा में भागने की कोशिश की तब बल के गश्ती दल ने तीन राउंड गोलिया चलायीं एवं पीछा कर उसे पकड़ लिया।
उसने कहा कि नौकाओं में कुछ भी संदिग्ध चीजें नहीं मिलीं, उनपर बस मछलियां, जाल एवं उपकरण थे। उसने कहा कि बुधवार सुबह को हरामी नाला में एक लावारिस नौका जब्त किये जाने के बाद बीएसएफ ने उस इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया।
भाषा
राजकुमार उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.