scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशकेंद्रीय मंत्री नारायण राणे की मुंबई के अस्पताल में हुई एंजियोप्लास्टी

केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की मुंबई के अस्पताल में हुई एंजियोप्लास्टी

Text Size:

मुंबई, 27 मई (भाषा) केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की शुक्रवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में एंजियोप्लास्टी की गई। अस्पताल के एक चिकित्सक ने यह जानकारी दी।

अस्पताल के चिकित्सक डॉ. जलील पारकर ने कहा, ‘‘राणे को आज यहां लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। हमने धमनी में स्टेंट डाला है। राणे का स्वास्थ्य सामान्य है।’’

अस्पताल के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए राणे के पुत्र एवं विधायक नितेश राणे ने कहा कि उनके पिता की 2009 में एंजियोप्लास्टी हुई थी और वह ‘‘इससे संबंधित नियमित जांच’’ के लिए अस्पताल में भर्ती हुए थे।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे बताया गया है कि उन्हें अगले दो दिनों में अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी।’’

नारायण राणे केंद्रीय सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम मंत्री हैं और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री हैं।

भाषा

देवेंद्र दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments