scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशमुंबई के डांस बार में छापेमारी के दौरान 31 लोग गिरफ्तार

मुंबई के डांस बार में छापेमारी के दौरान 31 लोग गिरफ्तार

Text Size:

मुंबई, 26 मई (भाषा) मुंबई के कलिना इलाके में एक डांस बार में छापेमारी के दौरान कम से कम 31 लोगों को गिरफ्तार किया गया और चार महिलाओं को सुरक्षित बचाया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

वकोला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और समाज सेवा शाखा ने बुधवार देर रात पुष्पक बार में छापेमारी की।

उन्होंने बताया छापेमारी के दौरान परिसर में आठ महिलाएं मिलीं, जबकि मालिक के पास केवल चार महिलाओं को काम पर रखने की अनुमति थी।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने बार के 21 संरक्षकों और 11 कर्मचारियों को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 294 (अश्लील कृत्य और गाने) और अन्य संबंधित प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर उन्हें अदालत में पेश किया गया।

अधिकारी ने बताया पुलिस उल्लंघन के आरोप में बार का लाइसेंस रद्द कर देगी।

भाषा फाल्गुनी उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments