भदोही (उप्र) 26 मई (भाषा) भदोही जिला प्रशासन ने बृहस्पतिवार को ज्ञानपुर क्षेत्र के पूर्व विधायक और आपराधिक गिरोह के कथित सरगना विजय मिश्रा के परिजनों की एक बैंक में रखी एक करोड़ 28 लाख रुपये की रकम कुर्क कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
भदोही के पुलिस अधीक्षक डाक्टर अनिल कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि पूर्व विधायक विजय मिश्रा ने अपने बेटे विष्णु मिश्रा, बहू रूपा मिश्रा और गिरोह के एक सक्रिय सदस्य गिरधारी प्रसाद पाठक के नाम से भदोही के एक बैंक में लालीरा बिल्डिकॉन प्राइवेट लिमिटेड और नव निर्माण इंफ्रा हाईट्स एन्ड मूवर्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनियों के मद में एक करोड़, अट्ठाइस लाख,अट्ठासी हज़ार नौ सौ रुपये जमा किये हैं। विजय मिश्रा गिरोहबंद अधिनियम सहित कई मामलों में आगरा जेल में बंद हैं।
पुलिस अधीक्षक ने दावा किया कि यह पैसा संगठित अपराध के जरिये अर्जित किया गया है। कुमार ने बताया कि इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी आर्यका अखौरी को रिपोर्ट प्रेषित की गई थी और उनके आदेश के अनुपालन में गिरोहबंद अधिनियम की धारा 14 (1) के तहत यह धनराशि आज कुर्क कर ली गई है।
उल्लेखनीय है कि विजय मिश्रा का बेटा विष्णु मिश्रा अगस्त 2020 से फरार है।
भाषा सं आनन्द
राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.