scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशतेलंगाना में यदि भाजपा सत्ता में आई तो अल्पसंख्यक आरक्षण समाप्त कर देंगे: बी संजय कुमार

तेलंगाना में यदि भाजपा सत्ता में आई तो अल्पसंख्यक आरक्षण समाप्त कर देंगे: बी संजय कुमार

Text Size:

हैदराबाद, 25 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष और सांसद बी संजय कुमार ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी जब राज्य में सत्ता में आएगी तो वह अल्पसंख्यक आरक्षण को समाप्त कर देगी और इसका लाभ अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य वर्गों को दिया जाएगा।

कुमार ने धर्म परिवर्तन और “लव जिहाद” के विरुद्ध काम करने के प्रति भी संकल्प जताया। उन्होंने कहा, “हमारी बहनों को ‘लव जिहाद’ के नाम पर फंसाया जा रहा है और धोखा दिया जा रहा है तो हम क्या चुप रहें। अगर गरीबों को धर्म परिवर्तन करने पर मजबूर किया जाएगा तो हिंदू समाज बर्दाश्त नहीं करेगा।”

उन्होंने करीमनगर में हिन्दू एकता यात्रा के दौरान कहा, “हम यह सुनिश्चित करेंगे कि जो लोग ‘लव जिहाद’ का नाम लेंगे उन्हें लाठी मिले। हम धर्म परिवर्तन कराने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेंगे।”

भाषा यश वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments