नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली हवाई अड्डे पर तैनात, सीमा शुल्क विभाग के एक अप्रेजर और उसके सहायक को, रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दोनों आरोपियों ने दक्षिण अफ्रीका जाने वाली बैटरी की एक खेप को मंजूरी देने के एवज में 1.40 लाख रुपये की मांग की थी।
सीबीआई के प्रवक्ता आर. सी. जोशी ने कहा कि अप्रेजर अमित दलाल और उसके साथी व कस्टम हाउस एजेंट अमित कुमार ने कथित तौर पर एक व्यवसायी से रिश्वत की मांग की। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने के बाद एजेंसी ने जाल बिछाकर आरोपियों को एक लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
भाषा यश वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.