scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशहुर्रियत ने मलिक को सजा दिए जाने की निंदा दी

हुर्रियत ने मलिक को सजा दिए जाने की निंदा दी

Text Size:

श्रीनगर, 25 मई (भाषा) मीरवाइज उमर फारूक के नेतृत्व वाले हुर्रियत कॉन्फ्रेंस ने बुधवार को दिल्ली की एक अदालत द्वारा अलगाववादी नेता मोहम्मद यासीन मलिक को आजीवन कारावास की सजा दिए जाने की निंदा की।

हुर्रियत की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, “यासीन मलिक ने संघर्ष के समाधान के लिए 1994 से शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक तरीका अपनाया। वह कश्मीर समस्या से जुड़े पक्षों- जम्मू कश्मीर के लोग, भारत और पाकिस्तान- के बीच संवाद और समझौते के पक्षधर हैं। वह लगातार इसके समाधान के लिए काम कर रहे हैं।”

बयान में कहा गया कि मलिक ने वर्ष 2000 से लेकर अब तक नयी दिल्ली और इस्लामाबाद में विभिन्न सरकारों के दौर में कश्मीर पर हुए सभी समझौतों में सक्रियता से भाग लिया।

अलगाववादी संगठन ने कहा, “इसके बावजूद उन्हें गिरफ्तार किया गया, तिहाड़ भेजा गया और अब दमनकारी कानूनों के तहत पैदा किये गए मामलों में दोषी ठहराया गया है। जम्मू कश्मीर पर उनकी राजनीतिक सोच और लोगों की भावनाओं का प्रतिनिधित्व करने के लिए उन्हें सजा दी जा रही है।”

भाषा यश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments