नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) श्री चैतन्य समर्थित शिक्षा प्रौद्योगिकी कंपनी इन्फिनिटी लर्न ने विजक्लब का एक करोड़ डॉलर (करीब 77 करोड़ रुपये) में अधिग्रहण करने की घोषणा की है। इससे इन्फिनिटी लर्न कॉग्निटिव लर्निंग खंड में उतर गई है।
विजक्लब की करीब 100 लोगों की टीम शिक्षा प्रौद्योगिकी मंच से जुड़ेगी। यह कॉग्निटिव लर्निंग खंड ‘इन्फिनिटी फ्यूचर्ज’ के तहत परिचालन करेगी।’’
इन्फिनिटी लर्न की संस्थापक एवं निदेशक सुषमा बोपन्ना ने कहा कि विजक्लब का अधिग्रहण हमारे के लिए काफी मायने रखता है। इन्फिनिटी फ्यूचर्ज जो प्रदान करना चाहती है, उसके तहत यह अधिग्रहण काफी महत्वपूर्ण हो जाता है।
भाषा अजय अजय रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.