scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमविदेशटेक्सास के स्कूल में युवक ने अंधाधुंध गोलीबारी कर 19 बच्चों सहित 21 लोगों की हत्या की

टेक्सास के स्कूल में युवक ने अंधाधुंध गोलीबारी कर 19 बच्चों सहित 21 लोगों की हत्या की

Text Size:

(सीमा हाकू काचरू)

ह्यूस्टन (अमेरिका), 25 मई (भाषा) अमेरिका में टेक्सास राज्य के एक प्राथमिक स्कूल में एक कक्षा के भीतर 18 वर्षीय बंदूकधारी ने अंधाधुंध गोलीबारी कर 19 बच्चों समेत 21 लोगों की हत्या कर दी और कई अन्य लोग इस घटना में घायल हो गए। इसके बाद पुलिस कार्रवाई में हमलावर मारा गया। घटना के चलते अमेरिकी राष्ट्रपति जो. बाइडन ने इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सांसदों से हथियार संबंधी कानूनों को कड़ा करने की भावुक अपील की।

सैन एंटोनियो से 134 किलोमीटर दूर टेक्सास के उवाल्डे शहर के रॉब एलीमेंट्री स्कूल में मंगलवार पूर्वाह्न करीब साढ़े ग्यारह बजे गोलियों की आवाज सुनाई दी।

टेक्सास डिपार्टमेंट फॉर पब्लिक सेफ्टी के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट क्रिस ओलिवरेज़ के अनुसार, सभी लोग एक ही कक्षा के भीतर हताहत हुए।

उन्होंने सीएनएन को बताया कि हमलावर ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया और उसने दो शिक्षकों तथा 19 बच्चों की हत्या कर दी।

ओलिवरेज़ ने कहा, ‘यह एक छोटी सी कक्षा है, इसमें 25 से 30 छात्र कहीं भी हो सकते हैं, साथ ही वहां दो शिक्षक भी थे … उस कक्षा में कितने छात्र थे, इसकी सटीक संख्या नहीं है।’

जांचकर्ताओं का कहना है कि हमलावर एक हैंडगन, एक एआर-15 अर्ध-स्वचालित राइफल और उच्च क्षमता वाली मैगजीन से लैस था।

टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने बताया कि हमलावर की पहचान साल्वाडोर रामोस के रूप में हुई है, जो स्कूल के पास के एक इलाके का रहने वाला था। उन्होंने कहा कि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमला क्यों किया गया।

उवाल्डे के पुलिस प्रमुख पीट अर्रेडोंडो कहा कि मारे गए बच्चे दूसरी, तीसरी और चौथी कक्षा के थे जिनकी उम्र सात साल से 10 साल के बीच थी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘रॉब एलीमेंट्री स्कूल में आज पूर्वाह्न 11 बजकर 32 मिनट पर बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए।’’

उन्होंने बताया कि हमलावर ने अकेले गोलीबारी की, जो पुलिस की गोलीबारी में मारा गया।

अमेरिका के राष्ट्रपति जो. बाइडन ने देश में हथियार संबंधी कानूनों को सख्त बनाने के लिए सांसदों से भावुक अपील की।

अपने संबोधन में उन्होंने पूछा कि साथी सांसदों को यह समझाने में कितना वक्त लगेगा कि ‘यह कार्रवाई का समय है।’

राष्ट्रपति ने गोलीबारी की घटना के बाद शोकाकुल राष्ट्र को सांत्वना देने की कोशिश की।

बाइडन ने कहा, ‘‘ छोटे बच्चों ने देखा कि क्या हुआ। बच्चों ने अपने दोस्तों को ऐसे मरते देखा जैसे वे किसी युद्ध के मैदान में हों।’

उन्होंने कहा, ”किसी बच्चे को खोना ऐसा है जैसे की आपकी आत्मा का एक हिस्सा चीर दिया गया हो….।’

टेक्सास के अटॉर्नी जनरल केन पैक्सटन ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए शिक्षकों के पास हथियार होने चाहिए।

वहीं, टेक्सास के सीनेटर टेड क्रूज़ ने इस घटना को ‘भयावह’ करार दिया और कहा कि हथियारों से संबंधित कानूनों में सुधार ऐसे अपराधों को रोकने का तरीका नहीं है।

सीएनएन ने बताया कि गैर-लाभकारी संगठन गन वायलेंस आर्काइव के अनुसार, 2022 में अब तक अमेरिका में गोलीबारी की कम से कम 212 बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं।

भाषा

नेत्रपाल पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments