scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशराकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने जातीय जनगणना की मांग उठाई

राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने जातीय जनगणना की मांग उठाई

Text Size:

मुंबई, 25 मई (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को जातीय जनगणना की मांग उठाई और कहा कि सामाजिक समानता सुनिश्चित करने के लिए यह जरूरी है। राकांपा के ओबीसी प्रकोष्ठ की एक बैठक को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि हर किसी वह मिलना चाहिए जिसका वह हकदार है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, “हम कुछ भी मुफ्त नहीं मांग रहे हैं। जातीय जनगणना कराने के सिवा और कोई विकल्प नहीं है।” उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति और जनजाति को संविधान द्वारा आरक्षण दिया गया जिससे उन्हें फायदा हुआ और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को भी इसी प्रकार के प्रावधानों की जरूरत है।

पवार का बयान ऐसे समय आया है जब महाराष्ट्र के स्थानीय निकायों में ओबीसी आरक्षण बहाल करने की मांग की जा रही है। राज्य में इस साल कई स्थानीय निकायों में चुनाव भी होने वाले हैं। ओबीसी कोटा पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा महा विकास आघाडी की आलोचना करने पर पवार ने कहा, “आप यहां (महाराष्ट्र में) पांच साल तक (2014 से 2019) सत्ता में रहे और दिल्ली में (केंद्र) 2014 से सरकार में हैं। क्या आप अब तक सो रहे थे?”

उन्होंने कहा कि ओबीसी कोटा का मुद्दा सुलझने के बाद ही राकांपा स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेगी। राकांपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के सहयोगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जातीय जनगणना के पक्ष में हैं लेकिन इस मुद्दे पर भाजपा की राय अलग है।

पवार ने कहा कि आरएसएस नेता भैयाजी जोशी ने यह कहते हुए जातीय जनगणना का विरोध किया था कि इससे समाज में गलत संदेश जाएगा। पवार ने कहा, “अगर एक सही तस्वीर उभरती है तो इसमें गलत क्या है? राकांपा इसके बारे में जागरूकता पैदा करेगी।”

भाषा यश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments