भुवनेश्वर, 25 मई (भाषा) गोकुलम केरला गुरूवार को कलिंग स्टेडियम में सेतु एफसी के खिलाफ होने वाले मुकाबले में लगातार दूसरा इंडियन वुमैन्स लीग (आईडब्ल्यूएल) खिताब जीतने की कोशिश करेगा जो ‘वर्चुअल’ फाइनल की तरह होगा।
गुरूवार को मिली जीत से गोकुलम केरला इतिहास में भारत का एकमात्र ऐसा क्लब बन जायेगा जिसकी पुरूष और महिला टीमों ने लगातार दो दो राष्ट्रीय लीग खिताब जीते हों।
साथ ही गोकुलम केरला एक ही सत्र में आई लीग और आईडब्ल्यूएल खिताब जीतने वाला भारत का एकमात्र क्लब भी बन जायेगा।
इस महीने के शुरू में गोकुलम केरला की पुरूष टीम ने मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब को 2021-22 सत्र के अंतिम लीग मैच में 2-1 से हराकर लगातार दूसरा आई लीग खिताब जीता था।
गोकुलम केरला ने 2019-20 सत्र में आईडब्ल्यूएल खिताब जीता था जबकि 2020-21 में कोविड-19 महामारी के कारण टूर्नामेंट रद्द हो गया था। उन्होंने पिछले साल एएफसी महिला क्लब चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व किया था और तीसरे स्थान पर रहा था।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.